- सोनू कश्यप –
प्रतापपुर,01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत प्रतापपुर में शिक्षा समिति की बैठक नहीं होने से नाराज जनपद उपाध्यक्ष ज्योति संजू श्रीवास्तव ने नाराजगी की व्यक्त करते हुए कलेक्टर सूरजपुर से शिकायत करने की बात कही है जनपद उपाध्यक्ष ने बताया कि जब से जनपद पंचायत नवीन गठन हुआ है तब से लेकर अब तक केवल एक बार ही शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई है उसके बाद कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है शिक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कई बार पत्र भी लिखकर बैठक आयोजित करने कहा गया लेकिन उनके द्वारा कोई बैठक आयोजित नहीं की गई है जिससे शैक्षिक गतिविधि योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो रहा है जिससे नाराज जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने बीईओ पर नियमित बैठक न बुलाने और किसी भी मुद्दे की जानकारी नहीं होने और किसी तरह की तैयारी व एजेंडे के साथ बैठक न बुलाने का आरोप ने लगाया है जनपद के कई स्कूलों में आलमारी, फर्नीचर सहित अन्य सामग्रियां गुणवााहीन स्थिति में पहुंचाई जा रही हैं। इसकी जानकारी संबंधित शिक्षा अधिकारियों को भी नहीं है। पूर्व में भी शिक्षा विभाग से जुड़े कई मामलों को संज्ञान में लाया गया था। बीईओ की ओर से कारवाई की कोई पहल नहीं की गई है।
