कोरबा@गोपाल नारायण सिंह को जेबीसीसीआई सदस्य एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर किया गया भव्य स्वागत

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक के केंद्रीय अध्यक्ष माननीय गोपाल नारायण सिंह जी को जेबीसीसीआई में सदस्य एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर उनके प्रथम नगर आगमन पर एरिया के इंटक परिवार के सभी पदाधिकारी व सदस्य एवं शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों के द्वारा नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य स्वागत का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया गया ढ्ढट्रांसपोर्ट नगर चौक पर इंटक परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, उनके नगर आगमन पर स्वागत रैली का भी आयोजन किया गया , जिसका समापन इंटक कार्यालय पर हुआ ढ्ढ जहां पर उन्होंने अपना सारगर्भित उद्बोधन मैं सर्वप्रथम इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी , राष्ट्रीय महामंत्री माननीय संजय सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक एवं विधायक माननीय कुमार जय मंगल , सेक्रेट्री जनरल राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक माननीय एस क्यू जामा को उनके द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मजदूर हित में लिए जाने वाले निर्णय में अपनी भूमिका के विषय में अपनी बातें रखी उपरोक्त अवसर पर , एस ई केएमसी कोरबा एरिया कार्यवाहक अध्यक्ष किशोर सिन्हा, प्रमोद बनर्जी, दिनेश साहू, ए के अंसारी, संदीप चौधरी, संदीप राय, दिलीप सिंह ,डीआर सुमन, गिरवर राठौर, कमलेश राठौर, राम नारायण तिवारी, सिकंदर टोप्पो, रमेश परिहार, अशोक सिंह, श्याम सुंदर सिंह, संतोष साहू ,धनीराम चंद्र, राम राठौर, संजय सिंह सिंह , गोपाल यादव, देवेंद्र मिश्रा ,संग्राम राठौर, जेपीएन सिंह, डी क्रिस्टोफर , सुमित शुक्ला , शैलेश महापात्रा,संजय रजवाड़े मनोज शर्मा अदुल मजीद, गिरवर राठौर , जितेन श्रीवास, मनोज कठेरिया कृष्ण कुमार रामनाथ कश्यप, नवीन सिंह, एवं विशेष रुप से नितिन यादव जी एवं कार्यकर्ता काफी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply