अंबिकापुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। होली त्योहार के पूर्व सरगुजा पुलिस द्वारा निगरानी बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के मिशन चौक के पास सोमवार को एक बदमाश द्वारा हाथ में तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
होली त्यौहार के पूर्व सरगुजा पुलिस आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं कानून व्यवस्था का पालन करने के लिए आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी भावना गुप्ता द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में 27 फरवरी को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपेश नारंग को जानकारी मिली की शहर के मिशन चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरजीत सिंह ऊर्फ राजा साकिन मिशन चौक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कजे से तलवार भी जत किया है। आरोपी पूर्व में भी धारा 307 के मामले में जेल जा चुुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …