अंबिकापुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा व सूरजपुर जिले में हाथियों ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम केरता में एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार की रात वापस घर लौट रहा था। रास्ते में हाथी से इनका सामना हो गया। दोनों साथियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई पर एक युवक को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर की है। अंबिकापुर से लगे ग्राम केपी अजिरमा की है। जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग में एक बार फिर से हाथियों को आतंक बढ़ता जा रहा है। सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत केरता निवासी 30 वर्षीय जीतन बेक अपने दो दोस्तों के साथ सोमवार की रात 12 बजे के करीब शादी समारोह से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान मार्ग में उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखकर जीतन के दोनों दोस्त तो भाग निकले जबकि हाथी ने जीतन को पटककर मार डाला। दूसरी घटना में ग्राम केपी अजिरमा निवासी 28 वर्षीय भंडारी दास मंगलवार की दोपहर में अपने एक साथी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया था। जहां पर अचानक हाथी आ गया। इस दौरान उसके साथ गए व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचा ली मगर भंडारी दास हाथी से अपने आप को बचा नहीं पाया और हाथी ने कुचलकर भंडारी दास को मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों को सर्तक रखने की अपील की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …