कोरबा, 27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जिले के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 06 पुरानी बस्ती कोरबा एवं वार्ड क्र. 21 बुधवारी व कांशीनगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर निगम द्वारा संचालित किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो का सघन निरीक्षण किया तथा सफाई कार्यो को एक बड़े अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होने वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं व विकास संबंधी आवश्यकताओं पर चर्चा की तथा समस्याओं के निराकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद सहित पार्षदगण उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान इतवारी बाजार व्यापारी संघ के सदस्यों ने राजस्व मंत्री से भेंट कर अपनी समस्याओं की जानकारी दी, जिस पर राजस्व मंत्री ने त्वरित निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। राजस्व मंत्री ने घंटाघर ओपन थियेटर स्थित चौपाटी के समीप नगर पालिक निगम केरबा द्वारा निर्मित की जा रही सीमेंट कांक्रीट रोड का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की गुणवाा को देखा तथा कार्य के दौरान गुणवाा पर विशेष ध्यान देने, निर्धारित मानक के अनुसार कार्य संपादित कराने तथा समय सीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।विशेष स्वच्छता अभियान के निरीक्षण के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर नालियां टूटी-फूटी हुई हैं, उनका प्राथमिकता के साथ जीर्णोद्धार कराया जाए तथा जहॉं नए नाली के निर्माण की आवश्यकता है, वहॉं पर नई नालियॉं बनाई जाएं। उन्होने कहा कि ओपन नालियों को ढकने की कार्यवाही भी कराएं तथा आवश्यकतानुसार स्लैब आदि के माध्यम से नदियों को ढके, नालियों की लगातार सफाई कराएं ताकि पानी व कचरे के जमाव की स्थिति न बने तथा पानी की निकासी निर्वाध रूप से होती रहे। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ ही एम.आई.सी.सदस्य प्रदीप जायसवाल, सुखसागर निर्मलकर, पार्षद धरम निर्मले, एल्डरमैन सनददास दीवान, बच्चूलाल मखवानी, गौरी चौहान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, वरूण गोस्वामी आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …