नई दिल्ली,27 फ रवरी 2023 (ए)। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया गया है। सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने कोर्ट से सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी थी। इसको स्वीकार करते हुए कोर्ट ने सिसोदिया को 4 मार्च तक के लिए सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है। सीबीआई की एफ आई आर में आरोपी नंबर 1 के रूप में नामजद मनीष सिसोदिया इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी गुण मिलान इसके 1 महीने बाद पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपनी चार्जशीट दाखिल की थी और सीबीआई ने चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद नहीं किया था क्योंकि तब जांच एजेंसी ने उनके और अन्य संदिग्धों तथा आरोपियों के खिलाफ जांच खुली रखी थी। मनीष सिसोदिया को 2021-22 के लिए समिति के विभिन्न पहलुओं को लगभग 9 घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार किया गया था।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …