कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के रिस्दी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब बस्ती के भीतर संचालित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों और लगातार हो रहे विस्फोट से बस्ती वासी दहशत में आ गए।उन्होंने आनन-फानन में को इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी इसके पश्चात नगर सेना और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। इस घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालनकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है ढ्ढ उन्होंने कहा कि बीच बस्ती में संचालित हो रही फैक्ट्री को हटाने प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके कारण इस तरह का घटना घटी ढ्ढ वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बस्ती में जानमाल का नुकसान होने की पूर्ण संभावना थी ढ्ढ इस घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है और वे जिला प्रशासन एवं एवं नगर निगम से फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …