सुकमा@नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए

Share


जवानों ने 05-06 नक्सलियों के मारे जाने व घायल
होने का किया दावा
सुकमा,25 फरवरी 2023 (ए)।
जिले के थाना जगरगुण्डा से जगरगुण्डा-बासागुड़ा सड़क निर्माण सुरक्षा एवं सर्चिंग हेतु पुलिस बल रवाना हुई थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुये शनिवार सुबह करीब 8ः30 बजे जगरगुंडा एवं कुन्देड़ के मध्य जंगल में नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन नं. 01 से मुठभेड़ हुई, इसकी सूचना पर ईलाके से सीआरपीएफ, कोबरा एवं डीआरजी के जवानों की अतिरिक्त पार्टी भेजी गई है। मुठभेड़ करीबन 01 घंटे तक चली, जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में डीआरजी के एएसआई रामूराम नाग निवासी जगरगुंडा, कांस्टेबल कुंजम जोगा निवासी मिटागुड़ा/जगरगुंडा और सैनिक वंजम भीमा निवासी मरकागड़ा/चिंतलनार शहीद हो गये हैं। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं कोई भी जवान घायल नही हुआ है। जवानों ने घटनास्थल में मौजूद परिस्थितियों के अनुरूप पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 05-06 नक्सलियों के भी मारे जाने एवं घायल होने का दावा किया है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी.ने किया है।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज सुकमा जिले के जंगरगुण्डा इलाके में हुए नक्सली मुठभेड़ में पुलिस के जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि दी। हरिचंदन ने नक्सलियों के इस कुकृत्य की कड़ी भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि जवानों का देश की रक्षा में अमूल्य योगदान है, जवानों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रदेश उनकी शहादत के प्रति हमेशा ही ऋणी रहेगा।
राज्यपाल ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, ईश्वर से इस दुःख की घड़ी को सहन करने की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया
0 मुख्यमंत्री ने कहा- जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सुकमा के जगरगुंडा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सुकमा एसपी श्री सुनील शर्मा ने शहीद जवानों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एएसआई रामु राम नाग, सहायक आरक्षक कुंजाम जोगा, सैनिक वैंजम भीमा शहीद हुए हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply