बैकुण्ठपुर@गरीबों का आवास छीनकर नेता के स्वागत में दो किलोमीटर सड़क पर बिछा दिया लाखों का गुलाब,वाह रे भूपेश सरकार:पूर्व मंत्री भईयालाल

Share

रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सबसे पहले तो जो पुष्प हमारे देवी देवताओं को श्रद्धा पूर्वक अर्पण किए जाते हैं। उनकी मालाएं ईश्वर को पहना कर हम अपनी आस्था को पवित्रता का रूप देते हैं उन्हें पैरों तले रौंदना बेहद शर्मनाक है। अभी तक आप सब ने पुष्प हार से या पुष्प वर्षा से स्वागत सुना या देखा होगा।लेकिन छत्तीसगढ़ के मुखिया ने पहली बार पुष्प से मार्ग बना और सजाकर स्वागत करने की नई परंपरा का आगाज कर दिया है।और जिसे छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है की किस प्रकार उनके खून पसीने की कमाई को यूं अपने नेताओं को खुश करने पैरों तले रौंदवा रहे हैं।जबकि हकीकत यह है की छत्तीसगढ़ की खराब सड़कें आए दिन लहुलुहान हो रहीं हैं ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री अपने नेता की सलामी के लिए पुष्पमार्ग सजा रहें हैं।
कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन में राजधानी रायपुर शिरकत करने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत गुलाब की पंखुडि़यों से किया गया।जिसमे लगभग 15 टन गुलाब के फूल जिनकी अनुमानित राशि करोड़ों रुपए हो सकती है। जितने का गुलाब भूपेश बघेल द्वारा सिर्फ कांग्रेस की एक महिला नेत्री के स्वागत में खर्च कर दिया गया।दो किलोमीटर सड़क में गुलाब फूल बिछाकर।जिसको लेकर भाजपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने करारा जवाब देते हुए निशाना साधा है की प्रदेश में गोबर से विकास और उन्नति का झूठा ढिंढौरा पीटने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास राज्य के 16 लाख परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए राज्यांश के लाले पड़े हैं।प्रदेश की जनता और युवाओं को गोबर और मूत्र में उलझाकर।प्रदेश के किसानों की सुविधाओ में रोड़े डालकर एक महिला नेत्री के महज चंद मिनटों के स्वागत में इतना राशि उड़ा देना जाहिर करता है की प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता का हित नही अपनी कुर्सी बचाने की जिद्द सवार है।शायद इसलिए एक ही परिवार के बगुला भगत बनकर रह गए हैं। श्री राजवाड़े ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश की नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं और समूह के माध्यम जो अपनी आर्थिक और पारिवारिक परिस्थितियों को मजबूत करके महिला सशक्तिकरण को साकार रूप दे राज्य का गौरव बढ़ा रहीं थीं उन पर भी जुल्म करने से बाज नहीं आ रहे हैं।पहले तो समूहों से रेडी टू ईट छीना।फिर उनकी मांगों को लेकर अनदेखा किया।आज एक बार फिर जब राज्य भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपने हक की गुहार लगाई और आंदोलन ठाना तो धमकी भरा अल्टीमेटम जारी कर उन पर नौकरी से बाहर करने का दबाव बना रहे।ऐसे प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार को राज्य हर नागरिक और जनता पहचान चुकी है और कांग्रेस की माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी, जहां छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूट कर यहां की सत्ताधारी अन्यत्र राज्यों का चुनाव संपन्न करा रहें।साथ ही सरकारी खजाने के बजाय अपने जेब भर रहें हैं वहां गरीब जनता के लिए सर पर छत और युवाओं के लिए रोजगार महज कल्पना मात्र ही रह गया है।उन्होंने कहा की जहां एक तरफ पक्का मकान आवास बनाने का काम, नल से जल देने का काम, कई योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम मोदी सरकार कर रही है उसको छत्तीसगढ़ के गरीबों और आमजनों से दूर रखने का काम यहां की कांग्रेस सरकार कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply