ऑल टाइम लो पर पहुंचा शेयर
नई दिल्ली,25 फ रवरी ,2023 (ए)।अडाणी-हिंडनबर्ग का विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद के बाद एक तरफ बैंकों और एलआईसी की नींद गायब हो गई है। वहीँ अब इस विवाद का असर एलआईसी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। एलआईसी का शेयर अपने ऑलटाइम लो के करीब पहुंच गया है। कल शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 584.70 रुपए पर बंद हुआ, जो कि इसके ऑल टाइम लो, 582 रुपए से थोड़ा ही ऊपर था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से एलआईसी के शेयर लगभग 17त्न गिर गया है। पिछले महीने 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई थी तबएलआईसी का शेयर 702 रुपए पर था।
अडाणी ग्रूप के शेयरों में एलआईसी का 24 जनवरी को टोटल इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 81,268 करोड़ रुपए थी, जो 24 फरवरी 2023 को गिरकर 32 हजार के करीब आ गई है। एलआईसी को अडाणी ग्रुप में निवेश से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है।
शुक्रवार को अडाणी ग्रूप के 10 शेयरों में से 8 में गिरावट रही। ग्रूप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.11त्न गिरा। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी में 5-5 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं एआईसीसी में 4.22प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 2.22 प्रतिशत औरएलआईसी में 0.032 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। सिर्फ अडाणी पोर्ट्स में 1.44प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट में 2.26प्रतिशत की तेजी रही।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …