रामानुजनगर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। एकता परिषद द्वारा आयोजित वन अधिकार संवाद आज अपने तय स्थान पर पहुच कर अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर एवं तहसीलदार रामानुजनगर को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौप कर समाप्त हुआ, जल, जमीन, वन जैसे प्राकृतिक संपदा के सरक्षण एवं सर्वधन के उद्वदेष्य से जन जाकरूकता लाने के लिए एकता परिषद के द्वारा तीन दिवसी कार्यक्रम जो कि कई किलोमीटर की यात्रा पूरी कर जगह – जगह रात्रि विश्राम करते हुए ग्रामिणों को प्राकृति के द्वारा प्रदान किये गये संपादा को किस प्रकार से सुरक्षित रखा जावें ताकि की प्राकृति के साथ अपने आप को जोडे रखा जा सकें इसके तहत् बड़ी संख्या में एकता परिषद के सदस्यों के द्वारा अपनी यात्रा रामानुजनगर तहसील के ग्राम बद्रकीआश्रम से आरंभ कर, तिवरागुड़ी, गणेषपुर, जगतपुर होते हुए आज अपने अंतिम पढ़ाव रामानुजनगर मे साहू समाज के भवन मे समापन किया गया जहॉं संगठन के मुखिया एवं उपस्थित वक्ताओं के द्वारा यात्रा के संबंध मे अपने सुझाव दिया गया साथ ही साथ किस प्रकार इस कार्यक्रम को निरंतरता प्रदान किया जावंे आदि विषयों मे विचार विमर्ष किया गया। यात्रा जहॉ – जहॉं से गुजरी वहॉं के सरपंचों एवं नागरिको के द्वारा जगह – जगह स्वागत किया गया , जल पान के व्यवस्था के साथ रात्रि विश्राम आदि की व्यवस्था प्रदान कर अपनी सहभागिता प्रदान किया। इस तीन दिवसीय यात्रा में प्रमुख रूप से एकता परिशद के जिला कांउसिल अध्यक्ष सूरजबली सिंह, लाक अध्यक्ष गणपत सिंह, सचिव भईया लाल सिंह, एकता परिष्द की कार्यकर्ता नंदनी, मुखिया साथी सरस्वती बाई, शांति देवीख् चन्द्रदीप, किषुन, बिरेन्द्र, बाबूनाथ, उदय प्रजापति, सहित सैकड़ों के संख्या में आदिवासी ग्रामीण ,वृद्व, माता, बहनों के द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज कर वन अधिकार संवाद यात्रा मे अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान कर कार्यक्रम को अपनी लक्ष्य तक पहुचाने मे सहयोग प्रदान किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …