मनेन्द्रगढ़@चिरमिरी अनूपपुर ट्रेन के स्टॉपेज के लिए राज्यसभा सांसद को सौपा गया ज्ञापन

Share

मनेन्द्रगढ़ 24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नव निर्मित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में स्थित है। जहां कोरोना काल के समय से अनेकों ट्रेनों को बंद कर दिया गया जिसमें से कई ट्रेने अभी तक चालू नहीं की गई हैं। वहीं दूसरी ओर यात्री सुविधाओं के नाम पर स्पेशल ट्रेन चालू की गई है। जिसमें एक लोकल स्पेशल ट्रेन जो कि मात्र 85 किमी की दूरी मात्र 4 स्टापेज तयकर चिरमिरी-अनूपपुर ट्रेन संख्या 08269 वापसी अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन संख्या 08270 के रूप में चलाई गई है। किन्तु इस ट्रेन का स्टापेज मनेन्द्रगढ़, जो कि जिला मुख्यालय है, नहीं दिया गया है। जिससे यात्रियों को जिला कार्यालय आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के मेंबर प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ मंडल के अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने एक ज्ञापन सौपते हुये बताया कि इस रूट में जब से यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ है, यह पहली ट्रेन है, जिसका स्टापेज मनेन्द्रगढ़ में नहीं दिया गया है। जबकि यात्री ट्रेनों द्वारा मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन से ही रेलवे को सर्वाधिक राजस्व प्राप्त होता है। साथ ही मनेन्द्रगढ़ जिला मुख्यालय से राजधानी रायपुर के लिए कोई सीधी ट्रेन संचालित नहीं है। जिससे इस जिले का सीधा सम्पर्क ट्रेन के माध्यम से राजधानी से टूटा हुआ है। जबकि कोरोना काल के पूर्व में अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन नं. 18242 एवं वापसी दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन नं. 18241 में स्लिप कोच चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन नं. 18257 एवं वापसी बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन नं. 18258 मे लगाया जाकर दुर्ग तक की यात्रियों ट्रेन की सुविधा दी गई थी। जिसे यात्री सुविधा के लिए पूर्ववत् स्लिप कोच लगाए जाने की नितान्त आवश्यकता है। अतः आम जनों की समस्या को देखते हुए यह जरूरी है कि अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन नं. 18242 एवं वापसी दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन नं. 18241 का स्टापेज नागपुर हाल्ट में दिया जाए जिससे चिरमिरी नगर निगम के लोगों को ट्रेन की सुविधा पूर्ववत् प्राप्त हो सके। क्षेत्र की उपरोक्त ट्रेन समस्या के निराकरण हेतु ट्रेन संख्या 08269 एवं वापसी 08270 का स्टापेज मनेन्द्रगढ़ एवं ट्रेन संख्या को दुर्ग जंक्शन तक बढ़ाने हेतु जनहित में उचित पहल कि जाय. इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामचरित द्विवेदी, जे के सिंह,सुरेश श्रीवास्तव, विवेक अग्रवाल, जया कर, मीनू सिंह, गीता पासी, रितेश ताम्रकार, सुनैना विश्वकर्मा, प्रमोद बंसल, राजेश विश्वकर्मा, गंगा यादव,इक¸बाल सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply