बैकुण्ठपुर@रामचरितमानस गायन वादन प्रतियोगता का उद्गम पटना से:मदन अग्रवाल

Share


रामचरितमानस गायन वादन सम्मेलन प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पटना से हुआ था 53 वर्ष पूर्व

बैकुण्ठपुर 24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रामचरितमानस गायन वादन सम्मेलन प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम पटना से हुआ विगत 53 वर्षों से चैत्र पूर्णिमा श्री हनुमान जन्मोत्सव से ध्वज ले जाने वाले गांवों में अनवरत होता आ रहा है। चैत्र पूर्णिमा हनुमान जन्मोत्सव रामचरितमानस गा.वा.सम्मेलन केन्द्रीय समिति पटना के संरक्षक मदन गोपाल अग्रवाल ने कहा की यह कार्यक्रम रुपी पौधा आज विशाल वट वृक्ष हो गया है जो कि उस समय से साक्षरता, नैतिकता, आपसी प्रेम भाईचारा का मिशाल है। इसके संस्थापक आदरणीय पंडित श्री रामपंकज शर्मा जी एवं आदरणीय स्व श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने अपने प्रयासों से इस क्षेत्र (संयुक्त सरगुजा जिला) में नव ऊर्जा का संचार किया लोगों में अलख जगाया, स्व.बड़े भईयाजी ने श्री राजेन्द्र सोनी जी को इस कार्य की बागडोर सौंपी श्री सोनी जी के इनकार करने पर, समझाईस देते हुए मंडली को छोड़ क्षेत्र की मंडलीयों की सेवा का कार्य दिया मैं प्रत्यक्षदर्शी हूं तब से अब तक प्रत्येक वार्षिक उत्सव में सहयोग हेतु तत्पर रहता हूं। छ.ग.शासन ने गत वर्ष श्री रामचरितमानस प्रतियोगिता के माध्यम से लोक कला, संगीत, गायन वादन को बढ़ावा देने का अच्छा पहल किया जन मानस में हर्ष रहा, किन्तु जनवरी 2023 में शासन द्वारा कराए गए जिला स्तरीय रामचरितमानस प्रतियोगिता में प्रगति मानस मंडली रनई द्वारा निर्णायकों के निर्णय पश्चात आरोप मंडित कर प्रशासन तंत्र द्वारा निर्णायक के निर्णय को विलोपित कर कूट रचना करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त मंडली को धता बताते हुए रनई मंडली को प्रथम स्थान पर लाना निंदनीय है। शंकाओं से घिरा निर्णय से मानस मंडलीयो में व्याप्त रोष स्वाभाविक है। मानस की पवित्रता, पुण्यता का ध्यान अवश्य रक्खा जाना चाहिए।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply