सूरजपुर,@यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस का सहयोग करेंगे स्कूल के छात्र

Share

सूरजपुर,23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पुलिस की मुहिम में स्कूली छात्र खुद भी आगे आने लगे है। गुरूवार को नगर में स्थित एक विद्यालय के छात्र जिला पुलिस कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से मुलाकात कर यातायात नियमों के प्रति चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस को सहयोग करने की दिशा में कार्य करने की मंशा जाहिर किया। सूरजपुर स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र जगदीश राजवाड़े, संजीत टोप्पो व आशीष कमरो ने आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के इस पुनित कार्य में सहयोग देने की बात कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के कार्यो में खुद से आगे आकर सहयोग करने की बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों को कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक बनाए, जीवन को सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। यातायात नियम समाज हित में हैं।


Share

Check Also

बिलासपुर@ कलेक्टर ने इंजेक्शन से गर्भपात मामले की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी

Share बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सिम्स में गलत इंजेक्शन के चलते हुए …

Leave a Reply