Breaking News

नई दिल्ली@तुर्की-सीरिया के बाद अब तजाकिस्तान की भी मदद करेगा भारत

Share


पीएम मोदी ने लिया स्थिति का जायज
नई दिल्ली, 23 फ रवरी 2023 (ए)। तुर्की-सीरिया के बाद अब तजाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 265 किमी दूर तजाकिस्तान में था। इसके अलावा तजाकिस्तान में मुर्गोब से 67 किमी पश्चिम में भी 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस बीच जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तजाकिस्तान में भूंकप के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी ली है। सूत्रों के मुताबिक वे तजाकिस्तान में भूकंप के प्रभाव से संबंधित घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत, तजाकिस्तान की भूकंप के हालातों से निपटने में मदद करेगा। भारत भूकंप के बाद की स्थिति पर नजर रख रहा है। भारत आपदा की घड़ी में तजाकिस्तान की सहायता करेगा। जानकारी के मुताबिक, भारतीय अधिकारी तजाकिस्तान के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और भारत सरकार के संबंधित निकाय जरूरी मदद के लिए निकटता से समन्वय कर रहे हैं।
मरने वालों का आंकड़ा 50,000 के पार
आपको बता दें कि तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप के बाद अब तक मरने वालों की संख्या 50,000 के पार कर गई है। सिर्फ तुर्की में 43 हजार से अधिक शव मिल चुके हैं। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि देश में अब तक कुल 43,556 शव मिल चुके हैं। सोयलू का यह बयान 11 राज्यों में चल रहे बचाव राहत कार्यों के बीच आया है। आपको बता दें कि इस भूकंप ने तुर्की के कई शहरों के तबाह कर दिया है। इस आपदा में जिंदा बचे हुए कई लोग बेघर हो गए हैं।
भारत ने भेजा बचाव दल
भारत ने तुर्की-सीरिया की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त बचाव दल भेजा था। इस ऑपरेशन के लिए रातों-रात 140 से ज्यादा पासपोर्ट तैयार किए गए थे। इतना ही नहीं, बचाव दल की टीम करीब 10 दिनों तक वहां रही। संकट के इस दौर में 10 दिनों तक भारतीय सेना के जवान अपनी परवाह किए देवदूत बनकर तुर्की लोगों की मदद में जुटे रहे। दल बचाव अभियान पूरा कर वापस लौटी चुका है।
ऑपरेशन दोस्त ने
जीता लोगों का दिल
जब भारतीय जवान लौट रहे थे, तो उन्हें विदा करते समय तुर्किए के कई नागरिक भावुक हो गए। अपने हिंदुस्तानी दोस्तों के लिए उन्हें शुक्रिया कहते वक्त उनकी आंखें छलक आईं। भूंकप पीडç¸तों की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत से भेजी गई टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार मुलाकात भी की और बातचीत की।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ सीजेआई बनते ही एक्शन मोड में जस्टिस संजीव खन्ना

Share एससी में तत्काल सुनवाई के लिए लागू की नई व्यवस्थानई दिल्ली,12 नवम्बर 2024 (ए)। …

Leave a Reply