अंबिकापुर@केन्द्रीय जेल में खाना वितरण के दौरान कैदी के साथ मारपीट

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,22 फरवरी 2023(घटती-घटना)।
    केन्द्रीय जेल में कैदी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। पीडि़त कैदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
    जानकारी के अनुसार ठाकुर प्रसाद नामक कैदी हत्या के मामले में केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में बंद है। बुधवार की दोपहर जेल में बंदियों व कैदियों के बीच खाना का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान कैदी ठाकुर प्रसाद खाना वितरण को लेकर कुछ बोल दिया। इस बात से नाराज खाना वितरण कर रहे तीन से चार कैदियों ने हाथ-मुक्के से ठाकुर प्रसाद की बेदम पिटाई कर दी। इस दौरान कैदियों की सूरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों व अन्य कैदियों ने बीच बचाव की। कैदियों द्वारा मारपीट किए जाने से ठाकुर प्रसाद घायल हो गया। सूचना पर जेल प्रशासन ने घायल कैदी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply