कोरबा@स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रशासन इलेवन ने एसईसीएल दीपका एवं पुलिस इलेवन ने कृषि विभाग को दी शिकस्त

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,21 फरवरी 2023(घटती-घटना)।
    कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा घंटाघर मैदान में आयोजित स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के सातवें दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला प्रशासन इलेवन और एसईसीएल दीपका के बीच खेला गया। जबकि दूसरा मुकाबला पुलिस इलेवन के साथ कृषि विभाग की टीम का हुआ। मंच पर अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद मुकाबला शुरू हुआ। दोनों ही मुकाबले रोमांचक हुए। पहले मैच में एसईसीएल दीपका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाया। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन की टीम 3 विकेट के नुकसान पर आखिरी ओवर में अंतिम 2 गेंद रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत गई। दूसरे मैच में पुलिस इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृषि विभाग की टीम की शुरुआत मजबूत रही। लेकिन जैसे-जैसे ओवर बढ़ते गए विकेट गिरने के साथ ही दबाव बढ़ता गया आखिर में टीम 7 विकेट पर 68 रन ही बना सकी। इस तरह पुलिस इलेवन ने 97 रन से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, एसडीएम सुश्री सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर रुचि शार्दूल ,सपा के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद व समाज सेवा बीके वेलफेयर सोसायटी के हरबीर सिंह होरा उपस्थित रहे। वहीं दूसरे मैच के अतिथि दर्री सीएसपी रॉबिनसन गुडि़या, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री अजय अनंत, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी उपस्थित रहे। कोरबा प्रेस क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply