नई दिल्ली,20 फरवरी, 2023 (ए)। हरियाणा में गौरक्षकों द्वारा दो लोगों को कथित रूप से अगवा करने और उनकी हत्या किए जाने के मामले में आरोपियों में से एक के परिवार ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस के जवानों की पिटाई के कारण उसकी गर्भवती पत्नी के बच्चे की मौत हो गई. मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मृत बच्चे के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. इस बीच सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने हरियाणा के डीजीपी और राजस्थान के डीजीपी को पत्र लिख कर मामले की जांच करने को कहा है. इसके साथ प्रभावित परिवार वालों को सुरक्षा और चिकित्सीय सहायता देने को कहा है. आयोग ने दोनों राज्यों के डीजीपी को इस मामले में की जा रही जांच, एफआईआर और कार्रवाई की रिपोर्ट 48 घंटे के अंदर देने को कहा है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस की एफआईआर में आरोपी बनाए गए व्यक्ति की मां दुलारी देवी ने आरोप लगाया कि पिटाई के कारण उसकी बहू ने अपना बच्चा खो दिया. हालांकि राजस्थान पुलिस ने महिला के आरोपों से इंकार किया है. दुलारी देवी का बेटा श्रीकांत पंडित गौरक्षकों द्वारा दो लोगों का कथित तौर पर अपहरण औरहत्या किए जाने के मामले में एक आरोपी है.
Check Also
वायनाड@ प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली
Share वायनाड,28 नवम्बर 2024 (ए)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार (28 नवंबर) को संसद सत्र …