मनेंद्रगढ़@कलेक्टर हो तो एमसीबी जिले जैसा,वरना ना हो,विधायक की तारीफ में ऐसे गढ़े कसीदें कि मंच पर बैठे नेता भी रह गए आश्चर्यचकित

Share

क्या विधानसभा वार होगा महोत्सव तब जाकर जनप्रतिनिधियों को मिल पाएगा मान सम्मान?
अमृतधारा महोत्सव को लेकर 2 विधायकों के बीच दिख रही आपसी तकरार
अमृतधारा महोत्सव कार्यक्रम में उपेक्षित हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल
मनेंद्रगढ़ विधायक का महोत्सव कार्यक्रम के विज्ञापन व पोस्टरों से फोटो हुआ गायब कार्यक्रम में भी नहीं हुए उपस्थित
मनेंद्रगढ़ विधायक की उपेक्षा को लेकर सोशल मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म
विधायक गुलाब कमरों अगली सरकार में बन सकते हैं मंत्री, वही विनय जायसवाल की टिकट कटने की उम्मीद हुई तेज

-रवि सिंह
मनेंद्रगढ़ 19 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
चुनावी वर्ष में भी कांग्रेस की अंदरूनी कलह खत्म होने के बजाय बढ़ती नजर आ रही है कोरिया जिले से अलग होकर नवीन जिला बन गया नवीन जिले में एक नहीं दो-दो विधानसभा आते हैं इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय आयोजित कार्यक्रम अमृतधारा महोत्सव में एक विधायक की उपेक्षा की गई ऐसा नजर आया, जिसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म दिख रहा है, इस कार्यक्रम में एक विधायक का ही बोलबाला दिखा दूसरे विधायक इस कार्यक्रम में अनुपस्थित दिखे, अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब यह कार्यक्रम जिला स्तरीय था वहां पर दोनों विधायकों की उपस्थिति क्यों नहीं हो पाई? यह प्रशासनिक कमजोरी थी या फिर दोनों विधायकों की आंतरिक कलह? अब ऐसे में सवाल ये उठता है क्या अब कोई भी कार्यक्रम जिला स्तरीय ना होकर विधानसभा स्तरीय होना चाहिए? महोत्सव का कार्यक्रम भी अब जिला स्तरीय नहीं हर विधानसभा के हर विधायक के अनुसार उनके क्षेत्र में होना चाहिए तब जाकर सभी विधायकों को मान-सम्मान बराबर मिल पाएगा।
कलेक्टर का एक विधायक के तारीफ में कसीदे पढ़ना कितना सही?
इस समय एमसीबी जिले में एक चर्चा आम है और वह चर्चा है कि कलेक्टर हो तो एमसीबी जिले जैसा या तो ना हो, ऐसा इसलिए कह रहे हैं लोग क्योंकि जिला स्तरीय अमृतधार महोत्सव के कार्यक्रम में एक विधायक की उपेक्षा हुई वहीं एक विधायक के कसीदे पढ़ते नजर आए, कलेक्टर साहब अब यदि के कसीदे पड़ेंगे तो ऐसा लगता है कि आगामी तीन चार साल इसी जिले का कलेक्टर बने रहेंगे? क्या यही सोच के साथ उनकी तारीफ के पुल बांधते दिखे कलेक्टर साहब? एक विधायक के लिए मनेंद्रगढ़ जिले में आयोजित अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव ने तारीफो के पुल बांधे, सोनहत के विधायक गुलाब कमरो को संबोधित कर स्वागत भाषण ऐसा दिया कि मंच पर बैठे नेता भी उन्हें देखते रह गए। दरअसल, अधिकारियों का एक प्रोटोकॉल होता है। बंद कमरे में अधिकारी भले ही जो भी कर लें, मगर सार्वजनिक समारोहों में मंत्री, विधायक के सम्मान में इस तरह तारीफों के पुल नहीं बांधते। वीडियो देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि छाीसगढ़ में ये हो क्या रहा है। कलेक्टर साहब विधायकों को गरीबों का हितैषी, जन-जन का मसीहा बता रहे थे, उस दौरान मंच पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनकी सांसद पत्नी बैठी हुईं थी… वे भी कलेक्टर को देखते रह गए। कलेक्टर के भाषण से सोनहत के विधायक गुलाब कमरो इतने जोश में आ गए कि भारत जोड़ो सांग पर अकेले ही मंच पर झूम पड़े।
प्रशासन के विज्ञापन से भी विधायक विनय का फोटो गायब
अमृतधारा महोत्सव जिला स्तरीय कार्यक्रम था जिसमें दोनों विधायकों की उपस्थिति जरूरी थी, प्रशासन इस कार्यक्रम को करोड़ों रुपए खर्च कर आयोजित किया पर करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी प्रशासन की आलोचना देखने को मिली और सिर्फ चूक रही कि दोनों विधायकों को एक समान मानना ना देना, प्रशासन के विज्ञापन से भी मनेंद्रगढ़ विधायक की फोटो गायब होना भी विधायक की उपेक्षा करा दी, ऐसा लगा कि विधायक की उपेक्षा में प्रशासन भी उतना ही भागीदार था जितना कि उस विधानसभा के स्थानीय विधायक। प्रशासन ने भी जिस विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित हुई उसे ज्यादा महत्व दिया ऐसा लगा कि प्रशासन विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया है, जबकि कार्यक्रम जिला स्तरीय था इसलिए दोनों विधायक को बराबर मान सम्मान मिलनी थी प्रशासन ने भी कहीं न कहीं एक विधायक को ही मान सम्मान दिया दूसरे की उपेक्षा कर दी।
क्या 2023 डॉ विनय के लिए होगा सुखद
वर्ष 2023 जो चुनावी वर्ष भी होगा वह क्या मनेद्रगढ़ विधायक के लिए सुखद होगा। वैसे हाल फिलहाल में जो घट रहा है वह देखकर लगता नहीं की मनेद्रगढ़ विधायक के लिए यह वर्ष सुखद होने वाला है। अपने ही जिले में अपने निवास स्थल से बिल्कुल करीब अयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिस तरह उनकी उपेक्षा हुई उसे देखकर लगता नहीं उनके लिए सबकुछ बेहतर होने जा रहा है।
विधायक नंबर 1 गुलाब कमरों को सरकार वापसी पर मिल सकता है मंत्रिमंडल में जगह
भरतपुर सोनहत विधायक को अगली बार सरकार बनने पर मंत्रीमंडल में जगह मिल सकता है यह लगने लगा है। जिस प्रकार उनका कद बढ़ता जा रहा है और जिस प्रकार उनकी मुख्यमंत्री से करीबी बढ़ी हुई नजर आ रही है यह कहना गलत नहीं होगा की उनका कद आगे और बढ़ेगा और सरकार बनने पर लालबत्ती कि सवारी वह कर सकेंगे।
विधायक नंबर 1 व विधायक नंबर 2 के बीच क्या आंतरिक कलह हो गई है तेज
विधानसभा क्रमांक 1 और विधानसभा क्रमांक 2 के विधायको के बीच आंतरिक कलह तेज हो गई है यह अमृत महोत्सव में नजर आया जहां बैनर व पोस्टरों से मनेद्रगढ विधायक नजर आए। जीतने भी बैनर पोस्टर लगे हुए थे सभी में भरतपुर सोनहत विधायक ही केवल देखे गए और उन्हीं की तस्वीर नजर आई जबकि जिले में दो दो विधायक हैं और दोनो की तस्वीर बैनरो में होनी चाहिए थी।
विधायकों की आपसी तकरार आयोजन में सामने से नजर आई
भरतपुर सोनहत विधायक एवम मनेंद्रगढ़ विधायक की आपसी तकरार अमृत महोत्सव में सामने से नजर आई जहां भरतपुर सोनहत विधायक के ही बैनर पोस्टर आयोजन में लगे नजर आए जबकि जिले में दो विधायक हैं। जैसा की माना जा रहा है की यह निर्देश भरतपुर सोनहत विधायक का ही निर्देश प्रशासन को हो सकता है जिसकी वजह से मनेद्रगढ़ विधायक की कार्यक्रम में उपेक्षा की गई। माना यह भी जा रहा है की श्रेय की होड़ जो जिला बनाने को लेकर है उसमे भरतपुर सोनहत विधायक खुद को आगे रखना चाह रहें हैं और इसी वजह से वह नहीं चाहते जिला स्तरीय किसी आयोजन में मनेद्रगढ़ विधायक को किसी प्रकार का कोई महत्व मिले। वैसे ऐन चुनाव के वक्त विधायकों का आपसी मनमुटाव कहीं पार्टी के लिए और आने वाले समय में सरकार लिए कोई गंभीर चुनौती न खड़ा कर दे जिससे सरकार ही संकट में आ जाए।
विधानसभा अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद की उपस्थिति में मनेद्रगढ विधायक की हुई उपेक्षा
विधानसभा अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय सांसद की उपस्थिति में मनेद्रगढ़ विधायक की उपेक्षा हुई है। अमृत महोत्सव में स्वयं विधानसभा अध्यक्ष एवम क्षेत्रीय सांसद उपस्थित थीं एवम बैनर एवम पोस्टर से एक विधायक की तस्वीर गायब थी। बड़े नेताओं ने भी मामले में दोनो विधायकों को आपसी मनमुटाव समाप्त करने की न ही समझाइश दी और न समझौता कराने की कोशिश की। कुल मिलाकर आपसी मनमुटाव में बड़े नेताओं ने हस्तक्षेप कर सुलह कराने की कोशिश किए बिना कार्यक्रम में शिरकत की और लौट गए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply