अंबिकापुर@महाशिवरात्रि पर अजिरमा में शिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share

  • संवाददाता –
    अंबिकापुर,19 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अजिरमा कृषि महाविद्यालय रोड़ में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास श्रध्दा भक्ति पूर्वक मनाई गई। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान किए गए एवं आकर्षक श्रृंगार पूजा अर्चना की गई जहां समस्त शिव भक्ति के लिए भव्य विशाल प्रसाद के रूप में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों द्वारा तन मन धन से सहयोग प्रदान किया गया। आयोजन क्षेत्रवासियों व मंदिर समिति अजिरमा के तत्वावधान में किया गया। शिव मंदिर समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से विशाल भंडारे में सहयोग सेवा प्रदान कर महाशिवरात्रि के अवसर पर पधारने पर आग्रह किया गया। प्रति वर्ष अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों की संख्या में शिव भक्ति ग्राम अजिरमा में स्थित शिव मंदिर में महादेव का दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया । शिव मंदिर विकास सेवा समिति के अध्यक्ष कमल कांत सेन ,हरिशरण राजवाड़े, राहुल श्रीवास्तव, अतुल यादव, बालचंद सिंह पैकरा, मनीष सोनी,रूपेश गुप्ता, शतीश सोनी, पिलखा एक्का, अमित सोनी, सहित अन्य बहुत सारे लोग शिव भक्ति की उपस्थिति में पूरे विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना श्री नागेश्वर द्विवेदी जी द्वारा संपन्न कराया गया। इसके बाद हवन पूजन कर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिव भक्ति को प्रसाद वितरित किया गया जो देर रात तक जारी रहा।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply