हर घंटे घायल हो रहे वाहन चालक
रायपुर , 19 फरवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले लोगों को एक अलग ही तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह परेशानी कुछ और नहीं बल्कि राजधानी रायपुर के सड़कों में खोदे गए गड्ढे हैं। प्रशासन की गलती इतनी भारी साबित हो रही है कि यहां प्रति घंटे एक न एक वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए राजधानी के हर मोहल्ले में इन दिनों राइजिंग पाइप लाइन से घरों के नलों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। नल कनेक्ट होने के बाद खोदे गये गढ्डों को पूरी तरह समतलीकरण नहीं किये जाने के कारण आए दिन जहां सड़क दुर्घटनाओं में दुपहिया वाहन चालक घायल हो रहे हैं वहीं सड़कें भी सिकुड़ गई है। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते रोड उबड़ खाबड़ होने के कारण ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक फिसल कर हाथ पैर की हड्डियां तुड़वाकर रहे हैं। शहर के जागरूक नागरिक शैलेंद्र मिश्रा, दीपक शुक्ला, कविता बाजपेयी एवं अन्य जागरूकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से खोदे गये गढ्डों को सही तरीके से पाटने के लिए संबंधित ठेकेदार एवं पीएचई के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश देने की मांग की है। होने वाली दुर्घटनाओं में जहां वाहन चालक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे है वहीं उनके परिजनों को भी एकाएक हुई दुर्घटना के कारण मानसिक रूप से तनावग्रस्त होना पड़ रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …