कोरबा,@अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने कोरबा सर्किल अफसरों की बैठक में गर्मी से पहले विद्युत आपूर्ति सुधारने के दिया निर्देश

Share


कोरबा,18 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा में गर्मी के दिनों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमरा जाती है। जिससे आम जनों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसे देखते हुए मुख्यालय के अफसरों ने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा लाइन लॉस में कमी लाते हुए बकाया वसूली पर जोर देने को कहा । छाीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीयूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके कश्यप ने कोरबा संभाग के सभी के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक लेकर विद्युत विकास के कार्यों की समीक्षा की। श्री कश्यप ने बकाया वसूली, लाईन लॉस, मीटर रिप्लेस मेन्ट की प्रगति, स्पॉट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट, फेल ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, एवं विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी हासिल की। कार्यालयों से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ बेहतर कार्य करने, लाइन लॉस में कमी लाने एवं बकाया वसूली में तेजी लाते हुये बकायादारों के नियमानुसार कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। उन्होने संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय सुझाए तथा सतत विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग रहकर कंपनी द्वारा निर्धारित समस्त जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि उपभोक्ताओं को गुणवाापूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा सके। समीक्षा बैठक में कार्यपालन अभियंता बी.बी.नेताम,अनुपम सरकार,अभिमन्यु कश्यप एवं क्षेत्र के सभी सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply