Breaking News

बैकु΄ठपुर @ पुरानी ईंटो से बनी बाउंड्रीवाल का राज कहीं खुल न जाये,युद्धस्तर पर प्लास्टर कार्य जारी

Share

मामला खांडा वन विभाग नर्सरी के बाउंड्रीवाल निर्माण से जुड़ा हुआ

  • स΄वाद्दाता-
    बैकु΄ठपुर 10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। वन विभाग बैकुंठपुर का एक नया कारनामा फिर सुर्खियां बटोर रहा है, मामला वन विभाग के खांडा नर्सरी से जुड़ा हुआ है जो राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 पर बैकुंठपुर व पटना के बीच मुख्य मार्ग से बिल्कुल लगा हुआ वन विभाग का नर्सरी है। खांडा नर्सरी में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य जारी है और यह निर्माण पुरानी बाउंड्रीवाल के ही ईंटो से किया जा रहा जो कि आते जाते मुख्यमार्ग से गुजरने वाले हर एक व्यक्ति की नजरों से दिख भी रहा है, फिर भी पुरानी ईंटो से बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया वहीं अब युद्धस्तर पर बाउंड्रीवाल का प्लास्टर कार्य किया जा रहा है जिससे पुरानी ईंटो से बनी बाउंड्रीवाल का राज छिपाया जा सके। वैसे इस बाउंड्रीवाल का मरम्मत किया जा रहा है या यह नया निरा है इसको लेकर कोई जिम्मेदार जवाब देने को तैयार नहीं है वहीं इस मामले में एसडीओ फॉरेस्ट से पूछे जाने पर उनका भी यही कहना है कि बाउंड्रीवाल का निर्माण हो रहा है इसकी जानकारी रेंजर दे सकते हैं वह नहीं।
    वैसे नियामानुसार किसी भी शासकीय विभाग के किसी निर्माण के आरंभ से पहले निर्माण के संबंध में समस्त जानकारियों वाला एक बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य होता है जिसमें कार्य की अनुमानित लागत,एजेंसी सहित कार्य पूर्णता अवधि का उल्लेख किया जाना जरूरी होता है, खांडा वन विभाग नर्सरी के बाउंड्रीवाल निर्माण या मरम्मत के संबंध में ऐसा कोई बोर्ड अभी तक नहीं लगा है। बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य जिस तेजी से किया गया और जिस तेजी से उसका प्लास्टर किया जा रहा है उससे यह स्पस्ट है कि बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य मे पुरानी ईंटो के उपयोग का मामला खुल न जाये इसलिए जल्दीबाजी में प्लास्टर किया जा रहा है। वन विभाग बैकुंठपुर का यह कोई पहला कारनामा भी नहीं है, बैकुंठपुर के रेंजर भी इस पूरे मामले में जानकारी देने की बजाए फोन उठाने से भी परहेज रख रहें हैं जिससे भी यह साबित होता है कि इस बाउंड्रीवाल निर्माण में बहोत बड़ा भ्रस्टाचार किया जा रहा है।

Share

Check Also

चिरमिरी,@नगर पालिका कर्मचारियों को अन्य विभागों की तरह सीधे विभाग से वेतन भुगतान हो: डोमरू रेड्डी

Share चिरमिरी,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। नगर पालिका के कर्मचारियों को सीधे विभाग से ही वेतन …

Leave a Reply