अम्बिकापुर,17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। स्थानीय पीजी कॉलेज अंबिकापुर सरगुजा छाीसगढ़ में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पीजी कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनवाया गया। राजीव युवा मितान क्लब के सरगुजा समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच जाकर आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में बताया गया। इस योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चिन्हकित 41 लाख परिवारों को बढ़ाकर छाीसगढ़ के 60 लाख परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलध कराया जा रहा है। इस योजना में केंद्र सरकार का अंश लगभग 300 करोड़ तथा राज्य सरकार का अंश 1000 है। इन जानकारियों को भी छात्र-छात्राओं के मध्य बताया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरगुजा महापौर डॉ. अजय तिर्की ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। इस दौरान आलोक सिंह, निखिल विश्वकर्मा, विधानसभा समन्वयक नितिश चौरशिया, पार्षद सतीश बारी, प्रिंस विश्वकर्मा, अंकिता मिश्रा, रानू साहू, ज्ञान तिवारी, प्रीति, कंचन देवांगन, शिवम सिंह संतोष, प्राध्यापकों में रमेश जयसवाल सर, जसिता मिंज मैडम, ममता गर्ग, शिफ्तैन रजा, देववशिष्ठ एवं अन्य छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …