अंबिकापुर@लगभग 5000 छात्रों का नहीं हुआ फीस वापसी का भुगतान

Share


आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर,17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। आजाद सेवा संघ छाीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं ने संभाग के सबसे बड़े विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया की सत्र 2020-21 कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित हुई थी और विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों से परीक्षा फॉर्म का पूरा शुल्क लिया गया था,तो हमारे संगठन के द्वारा उस समय विश्वविद्यालय से मांग किया गया था कि ऑनलाइन परीक्षाएं हुई है तो कुछ परसेंट छात्रों की फीस वापसी की जाएं विश्वविद्यालय के द्वारा मांग को पूरी करते हुए घोषणा किया कि ?250 की राशि वापसी की जाएगी, लगभग 15000 छात्रों को फीस वापसी हो चुकी है पर लगभग 5000 छात्र ऐसे हैं जिनका आज तक फीस वापसी करा राशि उनके अकाउंट में नहीं डाला है और छात्रों द्वारा खाते से जुड़ी जानकारियों की त्रुटि के कारण कुछ छात्रों को इसका लाभ नही मिल सका। एक तरफ से भी देखने को मिल रहा है जिनके द्वारा खाते से सम्बन्धित सही ऑनलाइन पोर्टल पर सही जानकारी भरी भी गयी परन्तु अबतक उनकी फीस वापसी नही हुई है।
संघ के द्वारा मांग करते हुए कहा है कि गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा यह मांग करता है कि ऑनलाइन पोर्टल ओपन कर छात्रों की फीस वापसी विश्वविद्यालय द्वारा जल्द से जल्द किया जाए क्या पास आते समय उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष प्रतीक गुप्ता छात्र मोर्चा प्रवक्ता अभिनव चतुर्वेदी ,रवि गुप्ता अंकित दुबे आनंद पटेल अंकित जायसवाल सोनू यादव विनीत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply