अंबिकापुर@हत्या के मामले में आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। विवाद पर पति ने पत्नी को पड़ोसी के घर में ही डंडे से मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर बतौली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी महेन्द्र मझवार साकिन बतौली का रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 फरवरी को रामाशंकर की पत्नी देवंती प्रार्थी के पत्नी के साथ उसके घर में सोइ थी। जो बाद में रामाशंकर प्रार्थी के घर में आया और दोनों पति-पत्नी के बीच घर के चाभी को लेकर विवाद होने लगा। प्रार्थी की पत्नी द्वारा मारपीट करने से मना करने पर भी रामाशंकर नहीं माना जो बाद में प्रार्थी एवं उसकी पत्नी द्वारा आकर देखने पर रामाशंकर कि पत्नी देवंती परछी में मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा 302 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया मामले को संज्ञान मे लेकर आईजी राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन में एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में मामले के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय द्वारा एक विशेष टीम गठित कर आरोपी का तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना रामाशंकर मझवार को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी रामाशंकर मझवार साकिन बतौली को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उनि प्रमोद कुमार पाण्डेय, उनि प्रमोद कुमार दुबे, सउनि शिवमन कौशिक, पंकज लकडा, अशोक भगत, विजय सोनवानी शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply