अंबिकापुर, 17 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सोनार उत्थान समाज ने खाद्य मंत्री अमाजीत भगत को ज्ञापन सौंपकर सरगुजा संभाग के 6 जिलों एवं 11 लाकों में सोनार उत्थान समाज के लिए भवन बनाने हेतु जमीन एवं सहयोग राशि देने की मांग की है।
समाज ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया है कि हमारा समाज पिछड़े वर्ग से आता है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है। लाक एवं जिला स्तर में कई स्थानों पर समाज का भवन नहीं है। जिसके कारण टेन्ट लगाकर समाज की बैठक की जाती है और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाता है। समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री से सहयोग के लिए आग्रह किया है। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सोनी, प्रमुख सलाहकार सुरेश सोनी, संभाग अध्यक्ष शिवराम सोनी सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …