बैकु΄ठपुर @ सिद्ध बाबा धाम के विकास के लिए विधायक गुलाब ने दिलाई 49 लाख रुपए की स्वीकृति

Share

  • स΄वाद्दाता-
    बैकु΄ठपुर 10 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मनेंद्रगढ़ शहर के आस्था का केंद्र बना सिद्ध बाबा धाम के चहुमुखी विकास के लिए सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों ने फिर 49 लाख 34 हजार रुपये की सौगात दी है। प्राचीन धरोहर सिद्ध बाबा धाम को सहेजने एवं पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देकर प्राकृतिक सौंदर्य को बरकरार रखने विधायक गुलाब कमरो की एक और बड़ी सौगात मिली है! सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की कुछ दिनों पूर्व की गई घोषणा पर अमल करते हुए, सिद्धबाबा मंदिर (पहाड़) के चहुँमुखी विकास कार्य की कड़ी में फिर से एनएच 43 से तिराहा पहुँच मार्ग (सिद्धबाबा पहाड़) 500 मीटर पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 49 लाख 34 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि सिद्ध बाबा धाम मनेंद्रगढ़ शहर की प्राचीन धरोहर है जहां पर पूर्व में श्रद्धालु पहाड़ी को चढ़कर सिद्ध बाबा धाम तक दर्शन हेतु पहुंचते थे। सिद्ध बाबा धाम में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को मेला लगता है जिसमें श्रद्धालु भक्तों की अपार भीड़ उमड़ती है। किसी ने कल्पना नहीं की थी की पहाड़ के ऊपर सिद्ध बाबा धाम तक पहुंच मार्ग बन सकेगा। लेकिन सावन मास में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों सिद्ध बाबा धाम पहुंचे और उस दौरान उन्होंने सिद्ध बाबा धाम के कायाकल्प के लिए एक लाख रुपये की तत्काल स्वीकृति प्रदान की थी। उसके बाद सिद्ध बाबा धाम सेवा समिति बनी और सिद्ध बाबा सेवा समिति के अथक प्रयास एवं विधायक गुलाब कमरों तथा जन सहयोग से सिद्ध बाबा धाम तक कच्ची सड़क बनी और लोगों का रुझान एवं आस्था लगातार बढ़ती गई उसी का परिणाम है कि अब एनएच से सिद्ध बाबा धाम तक पक्की रोड का निर्माण कराया जा रहा है एवं भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिद्ध बाबा धाम में अपनी विशेष आस्था दिखाते हुए भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों लगातार राशि उपलब्ध करा रहे हैं ताकि सिद्ध बाबा धाम अपना भव्य स्वरूप ले सके और छत्तीसगढ़ के पर्यटन के नक्शे में अपनी एक अहम पहचान बना सके। विधायक गुलाब कमरों सिद्ध बाबा धाम के लिए पूर्व में जहां 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करा चुके हैं उसके बाद एक बार फिर दूसरी किस्त के रूप में सड़क सौन्दर्यीकरण के लिए 49 लाख 34 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। निश्चित रूप से विधायक श्री कमरों के अथक प्रयास व सहयोग से सिद्ध बाबा धाम अपना भव्य स्वरूप ले सकेगा। विधायक श्री कमरों अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सौगातों की बौछार कर विकास कार्यों की गति दिन प्रतिदिन बढ़ा ही रहे हैं इसके साथ साथ ही धार्मिक स्थलों का भी कायाकल्प उनके द्वारा कराया जा रहा है। जिसके कारण सिद्ध बाबा धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों का स्वरूप बदलता हुआ दिखाई देने लगा है।

Share

Check Also

कोरिया@क्या ग्राम व नगर निवेश कार्यालय में रिश्वत दीजिए और कुछ भी कराइए वाला चलन ज्यादा प्रभावी?

Share नियमितीकरण के अर्थदंड को कम करने के लिए आधा तोर आधा मोर में होता …

Leave a Reply