नगरीय निकायों को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात,
रायपुर नगर निगम को मिले इतने करोड़ रूपए ..
रायपुर ,15 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 के समारोह के दौरान करोड़ों की बरसात कर दी है।
अन्य बड़ी घोषणाएं
सीएम ने आज सभी नगरीय निकायों को 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा
बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ मिलेंगे
भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़
रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़
बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि
सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़
चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा
रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू करने की घोषणा
युवाओं के रोजगार के लिए रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित खुलेंगे बीपीओ
भिलाई में बनेगी विश्वस्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग ज़ोन
रीपा की तर्ज पर सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में खुलेंगे अर्बन कार्टेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क
शहरों के मार्केट एरिया में सीसीटीवी, आधुनिक शौचालय और विकास व्यवस्था की घोषणा
नगर निगमो में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क- कियोस्क में बीपी, सुगर, ब्लड टेस्ट की मिलेगी निशुल्क सुविधा
रायपुर शहर के जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज सिस्टम की घोषणा
भूमि विकास नियम को सरलीकरण करने की घोषणा
अम्बिकापुर में महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन, सड़क निर्माण एवं सौंदरीकरण की घोषणा
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …