बैकुण्ठपुर @जमगहना के सिद्व बाबा मंदिर प्रांगण में 16 फरवरी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथामृत वर्षण का प्रारम्भ

Share

बैकुण्ठपुर 15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जमगहना के सिद्व बाबा मंदिर प्रांगण में 16 से 22 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथामृत वर्षण का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारी में श्री सिद्व बाबा समिति जमगहना एवं ग्रामवासी लगे हुए हैं। आयोजक समिति के सदस्य ग्राम पंचायत जमगहना उप सरपंच संदीप दुबे ने बताया कि 16 फरवरी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के कथा वाचक श्रीधाम वृन्दावन के सुयश देव महराज होंगे जिनके मुखाग्र बिन्द से 16 फरवरी को भागवत कथा महात्मय, देव पूजा, 17 फरवरी को सुखदेव जी प्राकट्य एवं परिक्षित जन्म, 18 फरवरी को सृश्टि विस्तार, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 19 फरवरी जणभरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, श्रीराम जन्म एवं श्रीकृश्ण जन्मोत्सव, 20 फरवरी को श्रीकृश्ण बाल लीला, माखन चोरी एवं गोवर्धन पूजा, 21 फरवरी को महारास लीला, कंश वध एवं रूकमणी विवाह, 22 फरवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, सुखदेव पूजन की कथा हर रोज अपरान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक सुनाई जायेगी। 23 फरवरी को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ समापन होगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply