अम्बिकापुर,15 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ में पहली बार मैनपाट महोत्सव में आयोजित काईट फेस्टिवल का जबरदस्त क्रेज दिखा। तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव में इस बार जिला प्रशासन द्वारा काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। कई आकर और प्रकार के पतंग आकाश में उन्मुक्त उड़ रहे है।
काइट फेस्टिवल में उड़ीसा से आये जसपाल सिंह ने बताया कि जर्मनी, नीदरलैंड सहित अनेक देशों में निर्मित काईट उनके पास है। डोरेमोन काइट की डिजाइन खुद किया है। उनके पास सिंगल व अटैच लगभग 50 काईट है। पर्यपत जगह होने पर अधिक संख्या में काईट बक उपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि मैनपाट में पतंग उड़ाने के लिए अच्छा माहौल है। छाीसगढ़ में पहली बार काइट फेस्टीवल का आयोजन मैनपाट में हो रहा है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …