नई दिल्ली@कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट को 96 देशों की मिली मंजूरी

Share


नई दिल्ली 09 नवम्बर 2021। भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को 96 देशों ने स्वीकार कर लिया है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नागरिकों के लिए अच्छी बात है कि दुनिया भर के देश भारतीय कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मंजूरी दे रहे हैं। देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। हर घर दस्तक के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अब तक 8 टीकों को ईयूएल (आपातकालीन उपयोग सूची) में शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से 2 भारतीय टीके कोवैक्सिन और कोविशील्ड को भी जगह मिली है। अब तक 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दे दी है। उन्होंने बताया कि इन देशों की जानकारी कोविन एप के जरिए ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर माह में आस्ट्रेलिया और पांच अन्य देशों के अलावा दुनिया के 30 से अधिक देशों ने भारत के कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी थी।


Share

Check Also

नई दिल्ली@आधार सेवाओं के लिए छत्तीसगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

Share नई दिल्ली,09अप्रैल 2025 (ए)। आधार सेवाओं के अंतर्गत राज्य में किये जा रहे उत्कृष्ट …

Leave a Reply