सूरजपुर,@पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं

Share


सूरजपुर,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) से थांग-ता मार्शल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाडि़यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें निरंतर मेहनत तथा लगन से अभ्यास करने प्रोत्साहित किया है। दिनांक 1 से 3 फरवरी 2023 तक तमिलनाडू कन्याकुमारी में नेशनल थांग-ता मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सूरजपुर जिले के 10 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शानदार मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करते हुए निकिता यादव ने सिल्वर मेडल, प्रीति सिंह, सोनू राजवाड़े व कुंवर सिंह ने ब्रांज मेडल अर्जित कर सूरजपुर जिले सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह जिले के लिए गर्व की बात है कि यहां के खिलाड़ी नेशनल स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं, आज खेल के क्षेत्र में सूरजपुर जिला काफी आगे निकल चुका है। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे सफलता के नए आयाम स्थापित करें और देश, प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन करें। इस दौरान खिलाड़ी चंदन कुमार, डोली कुजूर, हेमन्त राजवाड़े, विवेक राजवाड़े, सचिन सिंह व आलमगीर मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 63


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply