अंबिकापुर,@मार्च ऑफ लव यात्रा निकाल कर सड़क सत्याग्रह की टीम ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भिजवाया प्रेम पत्र

Share


अंबिकापुर,14 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सड़क सत्याग्रह की टीम द्वारा सड़क जैसी सुविधा को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है। मंगलवार को सड़क सत्याग्रह की टीम ने मार्च ऑफ लव यात्रा निकाल कर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेम पत्र भिजवाया।
सड़क सत्याग्रह ने कहा कि सरगुजा संभाग कमाई ,दवाई और पढ़ाई के लिए रायपुर बिलासपुर आदि पर आश्रित है। यह संभाग रेल सुविधा से भी वंचित है। इसलिए सड़कें यहां की जीवन रेखा है। संभाग को रायपुर, रांची, बनारस जैसे मुख्य शहरों से जोडऩे वाली सड़कें खराब है, और कई वर्षों से निर्माणाधीन है। इसी प्रकार संभाग के मुख्य शहर अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की सड़कों का भी बुरा हाल है। भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाने में सरगुजा संभाग की जनता व विधायकों ने बहुत निर्णायक भूमिका निभाई है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सरगुजा से रूठे हुए प्रतीत होते हैं !और अम्बिकापुर शहर व संभाग की सड़क समेत सभी प्राजेक्ट्स को रोका जा रहा है ऐसी धारणा लोक मानस में है। ऐसा लगता है की मुख्यमंत्री जी हमसे रूठे हुए हैं इसलिए आज प्रेम दिवस 14 फरवरी को आम जनता का एक प्रेम मार्च , मार्च ऑफ लव आयोजित किया गया। यह कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से प्रेम का इज़हार करने का कार्यक्रम था। सड़क सत्याग्रह की टीम ने मुख्यमंत्री से सरगुजा की सड़कों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज देने की मांग की। सड़क सत्याग्रह की टीम ने अपने इस रैली के दौरान पुलवामा में शहीद लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply