Breaking News

बैकुण्ठपुर@भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन,कोरिया एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share


नक्सली हिंसा एवं भाजपा नेताओं की हत्याओं के खिलाफ़ जमकर की नारेबाज़ी
बैकुण्ठपुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कांग्रेस सरकार में नक्सलियों द्वारा बस्तर भाजपा के नेताओं को चिन्हित कर निर्मम हत्या की जा रही है। आज सात दिन में भाजपा के तीसरे नेता की हत्या नक्सलियों ने की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश आवाहन पर आज बैकुंठपुर में युवा मोर्चा ने तख़्तियों के माध्यम से नारेबाज़ी करते हुए भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और सोयी हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए नक्सलियों पर उचित कार्यवाही की मांग रख ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में जि़ला भाजपा प्रभारी प्रबल प्रताप जूदेव, बिधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल, जि़ला भाजपा सहप्रभारी परमेश्वरी राजवाड़े उपस्थित थे। जि़ला अध्यक्ष भाजपा कृष्ण बिहारी जायसवाल ने इन घटनाओं के संदर्भ में कहा कि लगातार भाजपाइयों की निर्मम हत्या हो रही है सरकार के मा.मुख्यमंत्री जी सहित बस्तर के खुद को आदिवासी नेता बताने वाले आबकारी मंत्री जी मौन क्यों है सिर्फ इसलिए कि ये भाजपाई है,अगर सच मे आदिवासी हितैसी होते तो जरूर अपनी सरकार पर दबाव बनाते, पीडि़त परिवार के साथ खड़े होकर न्याय दिलाते, उनकी हत्यारो को सबक सिखाते,कभी कभी लगता है ये नक्सलियों की नही,सरकार की मंशा हैं,आखिर और कितने आदिवासियों भाइयो को बलिदान देना पड़ेगा मा.मुख्यमंत्री जी,प्रदेश के मुखिया होकर मौत पर राजनीती करने में लगे है,अत्यंत निंदनीय हैं। इस कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुए युवा मोर्चा कोरिया जि़ले के महामंत्री शारदा गुप्ता ने बताया कि अभी 1 जनवरी 2023 से अब तक के तीन आदिवासी भाजपाई नेताओ का हत्या हो चुकी है जिसमे नारायणपुर ,जगदलपुर ओर बीजापुर प्रमुख जिला है,ये केवल लोकतंत्र की हत्या नही अपितु उन मृत परिवारों की हत्या है जिनके घर परिवार का गुजारा इन्ही के माध्यम से चल रहा था,आज बस्तर की भूमि लहूलुहान है तो सिर्फ कारण हैं निकम्मी कांग्रेस की सरकार है जो नक्सलियों को घर में घुसकर मारने दे रही है! कांग्रेस सरकार में नक्सलियों का हौसला बढ़ा हुआ है तीन महीने में विपक्ष पार्टी के चार चार नेताओं की हत्या अत्यंत दुःखद एवं घटिया कृत्य है इस अवसर पर पंकज गुप्ता (महामंत्री), नवरतन पांडे, कमलेश यादव, अनिता तिवारी, कुबेर साहू, धरमवती राजवाड़े, हर्शल गुप्ता, सुदीप सोनी, सतेंद्र राजवाड़े, तीरथ राजवाड़े, आलेख नामदेव, मनोज सोनवानी, संगीता गुप्ता, मंजु जीवनानी, राजीव रंजन श्रीवास्तव, रोशन राजवाड़े, अनिल राजवाड़े, लव रवि, प्रदीप राजवाड़े, सरिता जायसवाल, दिलीप गुप्ता, पवन राजवाड़े, रवि त्रिपाठी, मनोज सोनी, रवि दुबे, सहित भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply