रायपुर,@बस्तर-सरगुजा के स्थानीय लोगों को मिलेगी नौकरी

Share


तृतीय-चतुर्थ वर्ग की नौकरियां में मिलेगा आरक्षण;राज्यपाल ने अधिसूचना पर हस्ताक्षर किया


रायपुर,09 नवम्बर 2021(ए)। छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभागों में संभाग स्तरीय तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नौकरियां अब स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होंगी। राज्यपाल अनुसूईया उइके ने मंगलवार को इसके लिए बनी अधिसूचना पर हस्ताक्षर कर दिए। सरकार अब यह अधिसूचना जारी करेगी। अधिसूचना जारी होते ही नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
सरकार ने 4 सितंबर 2019 को एक अधिसूचना जारी कर अनुसूचित क्षेत्रों के जिला संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती को केवल स्थानीय निवासियों के लिए आरक्षित कर दिया था। बाद में यह फैसला हुआ कि बस्तर और सरगुजा संभाग का पूरा क्षेत्र ही अनुसूचित क्षेत्र में आता है। ऐसी स्थिति में इन दोनों संभाग के संभाग स्तरीय पदों पर भी स्थानीय निवासियों की भर्ती का प्रावधान रखा जाना उचित होगा।
इसके बाद यह नई संशोधित अधिसूचना बनाई गई है। इस अधिसूचना के बाद विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड संबंधित स्थानीय कार्यालय-विभाग के भर्ती नियमों और सरकारी निर्देशों के तहत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की भर्ती कर सकेगा। ऐसे चयनित व्यक्तियों की नियुक्ति संबंधित विभाग के नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा की जाएगी। इस अधिसूचना के बावजूद गृह, पुलिस, जेल और परिवहन विभाग से संबंधित पदों पर चयन कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नहीं किया जाएगा।

अभी जिला स्तरीय पदों पर ही ऐसी व्यवस्था

पूर्व की अधिसूचना के अनुसार विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, बस्तर-सरगुजा संभाग के जिलों के लिए ऐसी व्यवस्था है। इन दो संभागों के अलावा बिलासपुर संभाग के कोरबा और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों के जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ संवर्ग श्रेणी के पदों पर स्थानीय निवासी से भर्ती का प्रावधान है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply