सूरजपुर@गंगोटी में पेयजल संकट दूर करने की मांग

Share


सूरजपुर,13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत गंगोटी में पेयजल की समस्या को लेकर सांसद प्रतिनिधि सौरभ साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ट्यूबवेल में पाइप वृद्धि कराने की मांग की है।गंगोटी में नल जल योजना संचालित है ट्यूबबेल के द्वारा पानीटंकी में जल संग्रहण किया जाता है लेकिन ट्यूबवेल में जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिससे पानी टंकी नही भर पाता जिससे घरों तक पानी नही पहुंच पाता जिसके कारण ग्रामवासियों को पेयजल संकट पैदा हो गया है।पेयजल आपूर्ति हेतु युवा नेता ने ट्यूबवेल में 50 फीट पाइप बढ़ाने के लिए जिला कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है जिससे ग्राम पंचायत में निवासरत सभी ग्रामीणों को नल जल योजना से पानी मिल सके।उन्होंने बताया है कि ग्राम के लोग वर्तमान में जल संकट से जूझ रहें है लेकिन आने वाले गर्मी के दिनों में यह जल संकट विकराल रूप ले लेगा।


Share

Check Also

एमसीबी@मैं झूठ नहीं बोलता, जो बोलता हूं वो करता हूं और काम तेजी से हो रहा है:स्वास्थ्य मंत्री

Share स्वास्थ्य मंत्री ने 151.13 लाख के विकास कार्यों की सौगात और भूमिपूजन।ख्वाबों का शहर …

Leave a Reply