कोरबा, 12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा एन.टी.पी.सी के धनरास राखड़ डेम से उड़ने वाले राखड़ से प्रभावित 06 गाव के ग्रामीणों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने धनरास स्थित राखड़ डेम के कार्यालय का घेराव किया, इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। एन.टी.पी.सी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ घण्टों चर्चा के बाद ग्रामीणों ने 10 दिनों का समय देते हुए समस्या से निजात दिलाने अल्टीमेटम दिया है। यहाँ लोगों ने अपनी परेशानी व्यक्त करते हुए कहा के एन.टी.पी.सी राखड़ बांध के कारन गावों के लोग राखड़ को खाने को मजबूर है खाने से लेकर पिने के पानी तक में राखड़ होने से उनके स्वस्थ्य में विपरीत प्रभाव पर रहा है जिससे गावों के लोग बीमार पर रहे है गावों वालों ने बताया के उनके खेत में भी राखड़ भर जाने से धान की पैदावार सही ढंग से नहीं हो सकी जिससे उन्हें आर्थिक नुक्सान भी उठाना पर रहा है ढ्ढ एन.टी.पी.सी प्रबंधन को राखड़ बाँध को लेकर अवगत कराया गया था पर प्रबंधन द्वारा गंभीरता से नहीं लेने के कारन ग्रामीण राखड़ खाने को मजबूर है ढ्ढ अब देखना होगा के ग्रामीणों द्वारा दिया गया 10 दिन की मोहलत को एन.टी.पी.सी प्रबंधन गंभीरता पूर्वक लेता है या फिर इस बार भी अस्वासन का सहारा लिया जाता है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …