सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज
रायपुर/बीजापुर ,12 फ रवरी 2023 (ए)। सीआरपीएफ के जवान को बड़ी सफलता मिली है. जहां सर्चिंग के दौरान 3 किलो का आइईडी बम बरामद करने के बाद डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि थाना आवापल्ली और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 196 सीतापुर कैंप द्वारा आरओपी के दौरान मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग से 50 मीटर की दूरी पर पगडंडी से एक तीन किलो का प्रेशर आइईडी बरामद किया है।
नक्सलियों ने रोड ओपनिंग के लिये निकली सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के लिये प्रेशर आइईडी लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। आइईडी की बरामदगी के बाद बीजापुर बीडीएस की टीम ने मौके पर विस्फोटक को निष्कि्रय कर दिया। नक्सली पगडंडी मार्ग पर अक्सर प्रेशर आइईडी लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं।
