आपराधिक प्रवृत्ति के बाहरी लोगों की मौज,अपराध घटित कर फरार होना आसान
रवि सिंह-
बैकु΄ठपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य स्थान पर कुछ समय के लिए जाकर ठहरता है साथ ही किसी खास व्यवसाय जो निश्चित समयावधि का होता है वह व्यवसाय करता है तो वह अनिवार्य रूप से एक आश्रय भी ढूंढता है और उसी आश्रय में। रहकर अपना व्यवसाय करता है और व्यवसाय का समय और सामान समाप्त होते ही वह वापस लौट जाता है जहां से आया होता है, इस दौरान ऐसे लोगों को अपना मुसाफिरी दर्ज कराने का कानूनी रिवाज है जो कम ही लोग इस तरह के दर्ज कराते हैं जबकि उन्हें मुसाफिरी स्वयं जाकर दर्ज कराना है निकटतम पुलिस थाने में वहीं मुसाफिरी को लेकर एक विशेष बात यह भी है कि जिस किसी भी व्यक्ति के घर ऐसे लोग ठहरें या सीमित समय के लिए निवास करें वह खुद इस प्रक्रिया का पालन करे और अनिवार्य परिचय पत्र संबंधित से प्राप्त कर पुलिस थाने में जाकर जमा करे, वहीं पुलिस प्रशासन की भी जिम्मेदारी है कि वह इस मामले में जागरूक बनी रहे और लोगों को जागरूक भी करे क्योंकि जागरूक नागरिक अपने यहाँ ररुकने ठहरने वालों की सूचना जरूर थानों में उपलब्ध कराएंगे,क्योंकि मुसाफिरी दर्ज नहीं होने की स्थिति में यदि कहीं अन्य स्थान से आकर व्यवसाय का अन्य कोई रोजगार कर रहा व्यक्ति कोई घटना कारित कडता है तो फिर उसको पकड़ पाना कठिन होता है और वह अन्यत्र जाकर पुनः किसी घटना को अंजाम दे सकता है जिसकी संभावना बनी रहती है और ऐसा अमूमन कई मामलों में देखा भी गया है। मुसाफिरी लिखने पुलिस अधीक्षक से भी क्षेत्र वासियों ने की है शिकायत।
वर्तमान समय मे जिले में कई मौसमी व्यवसाय या कई अन्य कार्यों जिसमें भवन निर्माण, टाइल्स फिटिंग, बिजली फिटिंग, नल फिटिंग सहित पुट्टी पेंट का कार्य करने वाले कारीगरों का बाहर से आकर जिले में कार्य करना जारी है, ऐसे सभी लोगों ने मुसाफिरी दर्ज कराई है ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता जबकि यह अनिवार्य प्रकिया है और इसका पालन जरूरी भी है। मुसाफिरी दर्ज करने और कराने को लेकर जिले में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान में कमी देखी जा रही है वहीं कई मामलें जो थानों में अनसुलझे हैं यदि मुसाफिरी दर्ज हुई होती निश्चित रूप से मामलों का पटाक्षेप हो गया होता। पुलिस द्वारा सुलझा लिए गये कई मामलों में यह भी देखने को मिला कि बाहर से आये ऐसे ही लोगों का उसमें हांथ था जो आकर एक सीमित समय के लिए ही किसी क्षेत्र में निवासरत या किसी रोजगार से जुड़े रहे।लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों में कमी लाने के लिए भी आवश्यक है कि मुसाफिरी दर्ज की जाए।