बैकु΄ठपुर@दुर्गा पूजा पण्डाल व धर्मशाला में निजी कब्जे को लेकर थी शिकायत,शिकायत के बाद जांच व हस्तांतरण की कार्यवाही पूरी

Share

सामुदायिक भवन ग्राम पंचायत को हुआ हस्तांतरित,जिला योजना व सांख्यकीय विभाग के पत्र पर हुआ हस्तांतरण

कलेक्टर कोरिया को भी कराया गया अवगत,सरपंच सचिव व पंचों के उपस्थिति में हुआ हस्तांतरण

  • रवि सिंह-

बैकु΄ठपुर 09 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत श्री श्री 108 दुर्गा पूजा पण्डाल व धर्मशाला में जो कि शासकीय भूमि पर शासकीय अनुदानों से निर्मित पण्डाल धर्मशाला व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के रूप में निर्मित व स्थित है पर निजी कब्जे को लेकर सीमित व्यक्तियों द्वारा व्यक्तिगत उपयोग कर व्यावसायिक लाभ कमाने का पटना बाजार पारा निवासी अखिलेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए प्रभारी मंत्री कोरिया सहित कलेक्टर कोरिया से शिकायत की थी वहीं शिकायतकर्ता ने यह भी शिकायत में लिखा था कि इस धर्मशाला सहित व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर राजनीतिक पहुंच वाले लोगों का निजी कब्जा है जबकि भवन शासकीय भूमि पर शासकीय अनुदानों से सार्वजनिक उपयोग हेतु निर्मित व व्यवस्थित है।
शिकायतकर्ता ने भवन धर्मशाला सहित सामुदायिक भवन व व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को निजी कब्जे से मुक्त कराकर पंचायत के सुपुर्द करने का पत्र भी कलेक्टर कोरिया को लिखा था जिसके पश्चात ही विभिन्न विकास योजना मदों से निर्मित भवनों की मदवार व विभागवार निर्माण राशि स्वीकृति की जांच कर संबंधित विभागों को जिला योजना व सांख्यकीय कार्यालय बैकुंठपुर द्वारा आदेश जारी किया जिसके परिपालन में दिनांक 3 नवम्बर 2021 को ग्रामीण लोक सेवा यांत्रिकी विभाग ने विभागीय मद विधानसभा निर्वाचन विकास योजनांतर्गत निर्मित सामुदायिक भवन को पंचायत के सुपुर्द करते हुए पालन प्रतिवेदन जिला योजना व सांख्यकीय विभाग जिला कोरिया सहित जिले के कलेक्टर को भेज दिया गया।
ग्राम पंचायत पटना के सरपंच ग्राम पंचायत सचिव व पांच वार्ड पंचों की उपस्थिति में यह हस्तांतरण किया गया वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि अब शेष विभिन्न मदों व विभागों द्वारा भी निर्मित भवनों का हस्तांतरण जल्द होगा यह इस कार्यवाही के बाद विश्वास हो चला है वहीं शिकायकर्ता का यह भी कहना है कि वह सभी भवनों को निजी कब्जे से मुक्त कराकर रहेंगे और अभी उनका अभियान जारी रहने वाला है। पूरे मामले में अब ग्राम पंचायत पटना को सामुदायिक भवन की सुपुर्दगी के पश्चात अब भविष्य में सामुदायिक भवन की जरूरत पड़ने पर भवन पंचायत द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा यह भी तय हो गया है।


विभिन्न भवनों की विभागवार हस्तांतरण की कार्यवाही जारी रहेगी

शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायत व जांच में जिस प्रकार का जवाबी पत्र उन्हें मिला है उससे यह स्पस्ट है कि जल्द ही भवन निजी कब्जे से पूरी तरह मुक्त होगा वहीं उनका यह भी कहना है कि पूरे परिसर में अलग अलग मदों से अलग अलग विभागों द्वारा भवन का निर्माण कराया गया है और अब अलग अलग विभाग अपने अपने विभागीय योजनाओं अंतर्गत जारी मदों की जांच कर अपने द्वारा निर्मित भवनों की सुपुर्दगी पँचायत को किया जाएगा यह तय हो चुका है। भवन अब पंचायत की सुपुर्दगी में है,पंचायत की आय में वृद्धि होगी।

इस मामले में ग्राम पंचायत पटना की सरपंच गायत्री सिंह से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन पंचायत की सुपुर्दगी में आ चुका है और इससे पंचायत की आय में वृद्धि भी होगी,अब सामुदायिक भवन की उपलब्धता जरूरत पर ग्रामवासियों को पंचायत के माध्यम से हो सकेगा यह भी सरपंच ने बताया।
गायत्री सिंह सरपंच
ग्राम पंचायत पटना


Share

Check Also

मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं

Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …

Leave a Reply