मनेन्द्रगढ़ 11 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रेलवे एनईआई क्लब मनेंद्रगढ़ का चुनाव 10 फरवरी को सम्पन्न हुआ सुबह 10 बजे से शाम 06 तक रेलवे इंस्टीट्यूट मनेंद्रगढ़ भवन में वोट डाले गए, कुल 172 रेलवे कर्मचारियों सदस्यों ने मतदान किया, मुख्य मुकाबला मजदूर कांग्रेस समर्पित पैनल एवं ट्रैक मेंटेनर समर्पित पैनल के बीच हुआ, जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस के समर्पित पैनल ने 11 में से 7 उम्मीदवार चुनाव जीतकर एनईआई क्लब मनेंद्रगढ़ में कब्जा किया, एनईआई खेल क्लब मनेंद्रगढ़ के इस चुनाव में मुख्य सूत्रधार रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा मनेंद्रगढ़ के शाखा सचिव राजेश खोबरागड़े के शानदार नेतृत्व में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर क्लब में पूर्ण बहुमत से कब्जा कर लिया, पूर्व में भी इस रेल क्लब में रेलवे मजदूर कांग्रेस समर्थित पैनल का ही कब्जा रहा है, इस तरह से लगातार दूसरी बार रेलवे मजदूर कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज कर एक इतिहास बना दिया, रेलवे मजदूर कांग्रेस समर्थित पैनल से जीतने वाले उम्मीदवार सर्व श्री राघवेंद्र वर्मा, ए अप्पा राव, राजेश सिंह, ए मुरली, जगजाहिर लाल, युवराज पोर्ते, मोहम्मद फिरोज, आदि ने शानदार जीत दर्ज की है।
