देहरादून@पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में युवाओं का प्रदेशभर में बवाल

Share


पूरा विपक्ष उतरा सड़कों पर
देहरादून ,10 फ रवरी 2023 (ए)
। गुरुवार को पुलिस की और से युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी बंद का मिला जुला असर ​देखने को मिला। लेकिन युवा आज भी सड़कों पर उतरे रहे।
गुरुवार को युवाओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में बवाल हुआ। देहरादून से लेकर पहाड़ी जिलों में भी बेरोजगार सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन और धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सीबीआई जांच की मांग पर अड़े
देहरादून में इस मामले पर जमकर सियासत भी नजर आई। कांग्रेस और आप ने धामी सरकार और पुलिस के खिलाफ विरोध और पुतला दहन किया। आंदोलन कर रहे युवा अब सख्त कानून आने तक परीक्षा न कराने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही भर्ती धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं।
युवा सड़कों पर उतरे रहे
पेपरलीक और भर्ती में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं का आंदोलन अब उग्र रुप ले चुका है। गुरुवार को पुलिस की और से युवाओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी बंद का मिला जुला असर ​देखने को मिला। लेकिन युवा आज भी सड़कों पर उतरे रहे।
शुक्रवार शाम तक धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू बेरोजगार युवाओं के संभावित आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की हुई है। यह आज शुक्रवार शाम तक जारी रहेगी। इस परिधि में पांच या उससे अधिक लोगों के जमाव पर रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हालांकि बंद का असर ज्यादा नजर नहीं आया। लेकिन बेरोजगार युवाओं ने शहीद स्मारक और कलेक्ट्रेट के बाहर डेरा डाला हुआ है। जिन्हें कई संगठन लगातार समर्थन देने आ रहे हैं।
आंदोलनकारियों ने जमकर हंगामा काटा देहरादून में युवाओं ने शहीद स्मारक पर इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। बेरोजगार संघ के युवा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलनकारियों ने जमकर हंगामा काटा। डीएम कार्यालय में संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर बेरोजगारों को रिहा करने की मांग की। इसके बाद सभी शहीद स्मारक पर बैठे रहे। इस आंदोलन में कई राजनीतिक और गैर राजनी​तिक संगठनों के लोग युवाओं के साथ आवाज बुलंद करते नजर आए। क्या गारंटी है कि आगे होने वाला पेपर लीक नहीं होगा युवाओं की मांग है कि जब तक सख्त कानून नहीं आ जाता तब तक किसी तरह की कोई परीक्षा न कराई जाए। इसके साथ ही अब तक हुई भर्ती धांधली की सीबीआई जांच की भी मांग की है। युवाओं का कहना है कि इस बात की क्या गारंटी है कि आगे होने वाला पेपर लीक नहीं होगा।
हरीश रावत का स्वास्थ्य खराब, एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गुरुवार को बेरोजगार युवाओं के साथ हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस ने देहरादून से लेकर सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। धामी सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में पुलिस मुख्यालय का घेराव भी करने की कोशिश की गई। इस बीच हरीश रावत का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। हरीश रावत युवाओं के साथ पुलिस के बर्बरता व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे थे। आम आदमी पार्टी ने भी धामी सरकार का पुतला दहन किया। लेकिन युवाओं के आंदोलन में सीधे तौर पर हस्तक्षेप न करने और आंदोलन में शामिल न होने का निर्णय लिया। आप ने इस आंदोलन को समर्थन देते हुए युवाओं की लड़ाई का पूरा साथ देने का ऐलान किया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply