सड़क बिजली पानी सहित 31 आवेदन हुए प्राप्त निराकरण कर दिया आश्वासन
लखनपुर,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती शिवानी जयसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश पांडे के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम बेंदो पानी में 10 फरवरी दिन शुक्रवार को प्रशासनिक अमले के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार आई सी यादव, पंचायत निरीक्षक अनिल वर्मा, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी, शिक्षा विभाग कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग सहित समस्त विभाग, स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बेंदो पानी में निवासरत विशेष आरक्षित कोरवा पंडो जनजाति के लोगों के द्वारा सड़क ,बिजली पानी मूलभूत समस्या वन अधिकार पट्टा, शिक्षकों की कमी, पेंशन ,राशन कार्ड, जाब कार्ड, वन अधिकार पट्टा सहित खाचाकूड़ा जंगल से अवैध कजा हटाया जाने को लेकर अधिकारियों को अवगत कराते हुए आवेदन किया गया। शिविर में पेयजल समस्या को लेकर 11 आवेदन, मनरेगा व जनपद पंचायत के 14 आवेदन, वन विभाग के 8 आवेदन ,खाद्य विभाग के 1आवेदन, शिक्षा विभाग के 1 आवेदन कुल मिलाकर 31आवेदन शिविर में आए प्राप्त आवेदनों को विभाग वार निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया। ्रख्श्वह्र मनोज तिवारी, बीआरसी दीपेश पांडेय , मत्स्य निरीक्षक शुभम साहू, उद्यान अधीक्षक उमेश पैकरा, मण्डल संयोजक अरविंद गुप्ता,बीपीएम साधना लकड़ा, विनोद भार्गव, अमित सिसोदिया, ग्राम सरपंच मुनेश पैकरा सचिव सुरेश सोनी, रोजगार सहायक तारा, पंच चंदन सिंह, राजाराम यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।