अंबिकापुर,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।स्व. देवेंद्र कुमारी सिंह देव की तृतीय पुण्यतिथि पर स्थानीय शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर में अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन की सुविधा की शुरूआत की गई। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ऑनलाइन सोनोग्राफी सुविधाका उदघाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ. अजय तिर्की ने किया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सभापति राकेश गुप्ता, इस्लाम, बंटी शर्मा, दुर्गेश गुप्ता, डॉ. पीके सिन्हा, प्रभारी डॉ. आयुष जायसवाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अमीन फिरदौसी उपस्थित थे।
पूरे सरगुजा जिले में स्थानीय राजमाता देवेंद्र कुमार सिंह देव चिकित्सा महाविद्यालय संबंधित जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में सोनोग्राफी की सुविधा उपलध है। जिससे गर्भवती माताओं को एवं अन्य बीमारियों के लिए सोनोग्राफी कराने में वेटिंग पीरियड बढ़ जाता है। जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में सोनोग्राफी मशीन की स्थापना की जाएगी। इसी कड़ी में सोनोग्राफी की सुविधा अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में उपलध होगी जिससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। हाल ही में 15 वां विा आयोग के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री उन्नयन कोष से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगभग एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिससे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा हमर अस्पताल के रूप में किया जा सके। वर्तमान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में ओपीडी आईपीडी सुविधा के साथ-साथ फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, नि:शुल्क दवाइयां, टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, कैंसर कीमोथेरेपी उपचार, दर्द निवारक केंद्र, सिकलसेल जांच उपचार केंद्र संचालित है। समस्त प्रकार की सुविधाएं इस स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क उपलध है। भारत सरकार द्वारा 2022 में इस स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवाा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। भविष्य में अन्य और सुविधाएं हमारा अस्पताल के उन्नयन के बाद उपलध हो जाएगी।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …