Breaking News

चिरमिरी@बबीता तीसरी बार महिला काँग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष हुई नियुक्त

Share

चिरमिरी,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अविभाजित कोरिया जिले से एक बार फि़र जिले की वरिष्ठ महिला नेत्री पार्षद नगर निगम चिरमिरी बबीता सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस में उपाध्यक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली हैं।ये तीसरी बार होगा कि बबीता सिंह का मनोनयन प्रदेश महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठापूर्ण पद पर किया गया हैं। कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की अनुशंसा से बबीता सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। बबीता की पहचान जिले की तेज़तर्रार महिला नेत्री में की जाती हैं। वे पूर्व में कोरबा एवं सरगुजा लोकसभा की प्रभारी रह चुकी हैं।गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी से सचिव प्रभारी छत्तीसगढ़ महिला काँग्रेस सुनीता सहरावत के हस्ताक्षरित छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस के पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की सूची जारी हुई जिसमें अविभाजित कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम की काँग्रेस पार्षद बबीता सिंह की उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति हुई। नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष बबीता सिंह ने काँग्रेस संगठन में मिले महत्वपूर्ण दायित्व को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद फूलोंदेवी नेताम एवं समस्त काँग्रेस जनों के प्रति आभार ज्ञापित कर कहा कि वे पूर्णनिष्ठा से काँग्रेस संगठन की मजबूती के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जारी सूची में प्रदेश उपाध्यक्ष के प्रतिष्ठापूर्ण पद में कोरिया एवं नवगठित एमसीबी जिले से एकमात्र बबीता को जगह मिली हैं।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply