अम्बिकापुर@घुटरापारा गोठान में प्राकृतिक पेंट का उत्पादन शुरू

Share


100 लीटर पेंट की ब्रिकी से 23 हजार रुपये की आमदनी

अम्बिकापुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रीपा योजना के तहत शहरी गोठान घुटरापारा में स्थापित गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण इकाई से उत्पादन शुरू हो गया है। अब तक लगभग 500 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन भी हुआ है जिसमें से 100 लीटर पेंट बेचकर करीब 23 हजार रुपये की आमदनी हुई है।
गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट के उत्पादन के लिए मशीन यूनिट की शुरुआत हो चुकी है। अंबिकापुर के शहरी गोठान में पेंट बिक्री प्रारम्भ हो चुका है। अंबिकापुर नगर निगम के एल्डरमेन श्री संजीव मंदिलवार ने घुटरापारा गोठान से 100 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट खरीद कर इस का शुभारंभ किया।
श्री मंदिलवार ने बताया कि गोठान में प्राकृतिक गोबर पेंट बनाने की जानकारी मिलने पर बहुत अच्छा लगा। छाीसगढ़ शासन की गोधन न्याय योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना में गोबर से पेंट बन रहा है। मैंने गोठान से 100 लीटर पेंट खरीदा। इससे बड़े बड़े कंपनियों की मोनोपोली खत्म होगी। और समूह की दीदियों को रोजगार के साधन मिलेंगे।
ज्ञातव्य है कि स्वच्छ अंबिकापुर मिशन सिटी लेवल फेडरेशन की दीदियों के द्वारा शहरी गोठान घुटरापारा में लगभग 500 लीटर प्राकृतिक गोबर पेंट का उत्पादन किया गया है। इसमे 230 रुपया प्रति लीटर के दर से पेंट का विक्रय किया जा रहा है। स्व सहायता समूह के द्वारा अब तक 100 लीटर पेंट का विक्रय कर 23 हजार रुपये का आय अर्जित किया जा चुका है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply