अंबिकापुर,@4 लाख 20 हजार रुपए के गांजा के साथ दो महिला सहित 4 अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।कम मेहनत में जल्द पैसा कमाने की चाहत पश्चिम बंगाल की 2 युवतियों व बिहार के 2 युवकों को भारी पड़ गई। अंबिकापुर पुलिस ने बस स्टैंड में चारों को दबोच लिया। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। दरअसल चारों एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी में काम करते थे। जल्द पैसे कमाने के चक्कर में चारों गांजे की तस्करी में उतर गए। युवतियां व युवक 28 किलोग्राम गांजा लेकर बिहार से अंबिकापुर आए थे। इसी बीच वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जत गांजे की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।
नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने सरगुजा पुलिस द्वारा नवा बिहान योजना चलाई जा रही है। इसके तहत गांजा, शराब, नशीली दवाइयों, ब्राउनशुगर सहित अन्य नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अंबिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित सहायता केंद्र पुलिस ने प्रभारी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की रात पश्चिम बंगाल की 2 युवतियों व बिहार के 2 युवकों को एक साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस ने उनके पास रहे बैग की तलाशी ली तो उसमें 28 किलो गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि वे गांजा बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी सोनी खातून व नमीरा खातून तथा बिहार के सिवान जिला निवासी नितीश कुमार व बिहारी कुमार को गिरफ्तार कर गांजा जत कर लिया।
पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 सी के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। जत गांजे की कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय, संदीप सिंह, महिला आरक्षक पंकराशिया, आरक्षक शाहबाज अंसारी, अतुल सिंह, सीनू फिरदौसी, मंटू गुप्ता, साइबर सेल से आरक्षक विकास मिश्रा, रमेश राजवाड़े व नगर सैनिक सुनील गुप्ता शामिल रहे।
ज्यादा व जल्द पैसा कमाने की थी जिद
पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई कि पश्चिम बंगाल की दोनों युवतियां सिवान जिले में एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी में काम करने आई थीं। दोनों युवक भी वहीं काम करते थे। इसी बीच चारों जल्द पैसे कमाने की लालच में गांजा बेचने के गंदे धंधे में उतर गए।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply