बैकुण्ठपुर@कर्मचारियों का समूह समाज का नेतृत्व करता है:देवेन्द्र तिवारी

Share

  • संगठनों के समर्थन में प्रेमाबाग पहुँचे पूर्व जिपं सदस्य
  • लंबित मानदेय के भुगतान व नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन
  • समग्र शिक्षक फेडरेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ व राशन विक्रेता संघ का धरना प्रदर्शन

बैकुण्ठपुर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में लगातार हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर रही है। वर्तमान में राशन विक्रेता संघ अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठा है। बैकुंठपुर के प्रेमाबाग में राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ राशन विक्रेताओं ने लंबित मानदेय के भुगतान व नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराज़गी जाहिर की। धरना-प्रदर्शन में कोरिया जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र तिवारी अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देने पहुंचे।
समग्र शिक्षक फेडरेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ एवं राशन विक्रेता संघ के आंदोलन में संचालकों ने एकत्रित होकर जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू किया। जानकारी के मुताबिक विभिन्न वर्ग अपनी निम्नलिखित मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। शिक्षकों की मांग है कि उनकी प्रथम नियुक्ति तिथि से उनके सेवाकाल की गणना हो और उनका नियमितिकरण हो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में किए गए वादे, जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नर्सरी शिक्षक बनाकर नियमित किए जाने और वेतन बढ़ाने का वादा किया था और राशन दुकान के विक्रेताओं को उनका पारिश्रमिक पिछले एक वर्ष से न मिलने और उन्हें नियमित न करने का विरोध का विरोध हो रहा है।
इस दौरान भाजपा नेता देवेन्द्र तिवारी के साथ अन्य समग्र शिक्षक फेडरेशन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ एवं राशन विक्रेता संघ के संचालक भी मौजूद रहे। देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि “जो सरकार वादे से मुकर सकती है, उस सरकार को गद्दी से मुक्त करना आपकी-हमारी सबकी जिम्मेदारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि राशन विक्रेता संघ से जुड़े हमारे साथी अपने लंबित भुगतान व नियमितीकरण को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं, कई दिनों से आन्दोलनरत हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। राज्य शासन और प्रशासन लगातार इनकी मांग को अनदेखा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने संघ को विश्वास दिलाया कि हक की लड़ाई में मेरे साथ-साथ भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है। दरअसल, संघ के कर्मचारी लंबे समय से राशन वितरण की विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें खाद्यान कटौती, सर्वर की समस्या, मानदेय व्यवस्था, कमीशन राशि सहित खाद्यान शॉर्टेज की मांगें प्रमुख हैं। अपनी इन मांगों को पूरी नहीं होने पर वो आंदोलनरत हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply