मनेंद्रगढ़ @रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़े टिकिट की काला बाजारी करने वाले दो आरोपी

Share


मनेंद्रगढ़ 08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। मुख्यालय द्वारा प्राप्त प्रबल डाटा के आधार पर, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए.एन.सिन्हा तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त एवं डी.एस.तोमर रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के मार्गदर्शन मे सुनीता मिंज निरिक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ के कुशल निर्देशन मे सहायक उप निरीक्षक मनीष कुमार यादव एवं स्टॉफ के साथ मनेन्द्रगढ़ पी0डलू0डी चौक स्थित “गोयल कंप्यूटर्स” नामक दुकान पर पहुंचकर विधिवत कार्यवाही की गई। कंप्यूटर को चैक करने पर पर्सनल यूजर आईडी से 12 नग रेलवे “ई” टिकिट बनाकर अतिरिक्त कमीशन लेकर रेलवे “ई” टिकट उपलध कराना पाया गया। बेची गई टिकिट की कीमत लगभग 22244 रूपए पाई गई। उक्त संबंध में गोयल पिता अशोक गोयल उम्र 35 वर्ष, वार्ड नं-19,के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया तथा इसी क्रम की कार्रवाई मे स्टाफ प्रधान आरक्षक व्हि0के0जैन, आरक्षक तैयब अंसारी, स्टेशन रोड श्रम न्यायलय के पास मनेंद्रगढ़ स्थित “विशाल मोबाइल केयर” नामक दुकान पर पहुंचकर विधिवत मोबाइल को चैक करने पर 01 नग पर्सनल यूजर आईडी से बनाये गए 21 नग रेलवे “ई “टिकट पाया गया, जिसकी कुल कीमत 5617.5 रु है, उपरोक्त के संबंध में वैधानिक दस्तावेज की मांग करने पर विनोद गुप्ता वल्द रामचरण गुप्ता उम्र 42 वर्ष वार्ड नंबर 18 पोस्ट ऑफिस रोड मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी के द्वारा कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नही किया गया, उक्त कृत्य रेल अधिनियम की धारा 143 का अपराध की श्रेणी मे आता है। विधिवत कार्यवाही करते हुए मामले से सम्बंधित कंप्यूटर एवं अन्य उपकरण को जप्त कर, जप्तशुदा संपçा एवं आरोपी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट मनेंद्रगढ़ में लाकर अपराध क्रमांक 17/23 दिनांक 02.02.23 एवं 07.02.23 को धारा 143 रेलवे एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply